दुमका, सितम्बर 17 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत मंगलवार को बिरसा मुंडा उच्च विद्यालय सह ज्ञानालोक शिक्षण संस्थान जोगिया रामगढ़ के प्रशाल में निदेशक नरेंद्र प्रसाद शाह की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत गान से बैठक को प्रारंभ किया। शिक्षक आनंद कुमार के द्वारा उपस्थित सभी अभिभावकों का अभिवादन किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों के द्वारा बारी-बारी से उपस्थित अभिभावकों को अपने विचारों से विद्यालय के पठन-पाठन एवं साफ-सफाई को लेकर विद्यालय से संबंधित सभी विषय पर विस्तार से बताया गया। निदेशक नरेंद्र प्रसाद शाह के द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। बताया कि शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन क...