चंदौली, जून 10 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर के परशुरामपुर मोहल्ले स्थित केन्द्रीय कार्यालय में सोमवार को भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा की ओर से महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान उनके तैलचत्रि पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी। वक्ताओं ने कहा बिरसा मुंडा भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक थे। उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी में हुए आदिवासी धार्मिक सहस्राब्दी आंदोलन का नेतृत्व किया था। जिससे वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गए। आदिवासी बिरसा मुंडा को भगवान का अवतार मानते थे। वह जीवन भर आदिवासी समाज के उत्थान को लेकर संघर्ष करते रहे। अंत में आगामी 24 जून को गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस मनाने पर...