चक्रधरपुर, दिसम्बर 3 -- सोनुवा।बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत सोनुवा प्रखंड के पोड़ाहाट क्लस्टर के बीस किसानों को मकाई बीज का वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अर्थभंजन प्रधान व बीटीएम लखीन्द्र हेम्ब्रम ने करीब बीस किसानों के बीच प्रति एक एकड़ कृषि भूमि पर आठ केजी मकाई बीज का वितरण किया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बिरसा फसल विस्तार योजना को लेकर जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने की अपील किसानों से की। मौके पर काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...