जामताड़ा, नवम्बर 13 -- बिरसा फसल विस्तार योजना को लेकर बैठक, किसानों के बीच होगा नि:शुल्क बीज वितरण नारायणपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के सभागार में गुरुवार को बिरसा फसल विस्तार योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवराज गुप्ता ने की। इस दौरान किसानों के बीच निशुल्क बीज वितरण समेत योजना के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर बीडीओ ने बताया कि योजना के तहत किसानों के बीच सरसों, मसूर, गेहूं और मक्का के बीज वितरण किए जाएंगे। इसके लिए पंचायत के जनसेवक, पंचायत प्रतिनिधि एवं किसान मित्रों को सहयोग कर सुनिश्चित वितरण करने का निर्देश दिया गया है। विभाग द्वारा प्रखंड को कुल 800 किलोग्राम सरसों, 1000 किलोग्राम मसूर, 2120 किलोग्राम मक्का और 8520 किलोग्राम गेहूं का बीज उपल...