चतरा, जुलाई 2 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की लमटा पंचायत अंतर्गत ग्राम शिवराजपुर तथा लावालौंग पंचायत के मदनडीह गांव में बीज का वितरण किया गया। यह वितरण मंगलवार को बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत किसानों के बीच मक्का का बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वार्ड सदस्यों के साथ-साथ बीटीएम बीरेंद्र प्रसाद और एटीएम चंद्र भूषण गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही। बीज वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उन्नत एवं आधुनिक किस्म के बीज उपलब्ध कराना है। जिससे खेती की उत्पादकता में वृद्धि हो और क्षेत्रीय कृषि को मजबूती मिले। दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानों को मक्का की वैज्ञानिक खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी भी दी गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में अन्य फसलों के बीजों का वितरण भ...