गढ़वा, अगस्त 26 -- गढ़वा। डीसी दिनेश यादव ने कहा कि किसान बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2025 का लाभ समय पर अवश्य उठाएं। यह योजना भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है जिसका कार्यान्वयन गढ़वा जिले में किया जा रहा है। अगहनी धान व भदई मकई की फसल का बीमा केवल एक रुपये प्रति प्लॉट (टोकन मनी) में कराया जा सकता है। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है। उन्होंने कहा कि ऋणी किसान संबंधित बैंक शाखा से स्वतः बीमा करा सकते हैं। गैर-ऋणी किसान निकटतम प्रज्ञा केंद्र अथवा स्वयं www.pmfby.gov.in पोर्टल पर बीमा करा सकते हैं। बीमा कराने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन का कागज (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र), स्वप्रमाणित घोषणा पत्र (फसल बुवाई प्रमाण पत्र), वंशावली (दादा/परदादा के नाम पर जमीन होने पर), बटाईदार कृषक होने पर नोटराई...