देवघर, अगस्त 20 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी प्रखंड में खरीफ फसल का बीमा लक्ष्य से काफी कम हुआ है। खरीफ 2025 के अंतर्गत बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 25 हजार 491 किसानों के फसल का बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित है। लेकिन लक्ष्य के विरूद्ध अब तक मात्र 4410 किसानों का ही रजिस्ट्रेशन बीमा के लिए हुआ है। ऐसे में जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में लक्ष्य को पुरा करने के लिए सभी 25 पंचायतों में पंचायत स्तरीय फसल बीमा कैंप का विशेष कैंप 20 अगस्त बुधवार से ही शुरू हुआ, जो 30 अगस्त तक चलेगा। हालांकि पहले दिन 20 अगस्त को पंचायतों में नाममात्र ही गतिविधि देखी गई। न तो किसान ही पहुंचे और न ही इस काम में लगाए गए कर्मी ही एक्टिव दिखे। खागा पंचायत के वीएलई गिरिधारी मंडल ने 5 किसानों का पंजीयन किया। जबकि प्रखंड कार्यालय से...