बोकारो, जुलाई 30 -- बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा का करे प्रचार-प्रसार: बीडीओ नावाडीह, प्रतिनिधि। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से मंगलवार को नावाडीह प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रशांत हेम्ब्रम की अध्यक्षता में कृषक मित्रों के साथ बैठक की गई। कहा गया कि प्रखंडों के सभी पंचायत क्षेत्रों में घूम-घूम कर कृषक मित्रों एवं किसानों को फसल बीमा कराने को लेकर जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। किसान एक रुपये टोकन मनी जमा कर बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए किसान 31 जुलाई तक अपना पंजीकरण नजदीकी प्रज्ञा केंद्र व स्वयं भी करा सकते हैं। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ मौसम वर्ष 2025 के लिए मक्का एवं धान को अधिसूचित किया गया है। किसानों को मक्का फसल की क्षतिपूर्ति राशि के रूप में...