चाईबासा, अगस्त 28 -- चाईबासा। बिरसा पीएम बीमा फसल योजना के तहत जिला स्तरीय फसल कटनी के मोबाइल एप क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट तथा जनरल क्रॉप ऐस्टीमेशन सर्विस के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं अंचलों से आए प्रशिक्षुओ कों प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सदर प्रखंड के सभागार में दिया गया। जिला सांख्यिकी विकास विभाग के तरफ से आयोजित प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों एवं अंचलों से आए प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक अंचल निरीक्षक अंचल निरीक्षक एवं सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में उपस्थित लोगों को भदई मकई और आगामी धान के कटनी के आधार पर ऊपज दर का आकलन के तरीके बताए गए। इस आकलन के आधार पर यदि फसलों की क्षति विदीत होती है तो इसी क्षति के आधार पर फसलों के बीमा की राशि का निर्धारण किया जाएगा और इस आधार पर उनका भुगतान भी किया जाएगा...