रांची, दिसम्बर 6 -- ओरमांझी, संजय श्रीवास्तव। भगवान बिरसा उद्यान में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए काफी व्यवस्था की गई है। जानवरों के बाड़ों में हीटर लगाए गए हैं और उन्हें बोरे के जूट से घेर दिया गया है। इसके अलावा, जानवरों के खाने के मेन्यू में कुछ बदलाव किए गए हैं। जानवरों और पक्षियों को ठंड में स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए मल्टी विटामिन दिए जा रहे हैं। भालू को अंडा और पक्षियों को दाना के साथ फल परोसे जा रहे हैं। बाघ, शेर, तेंदुआ और भालू के बाड़ों में हीटर लगाए गए हैं। हाथी के बाड़े के बाहर अलाव जलाकर उसे ठंड से बचाने की व्यवस्था की गई है। हाथी को सरसों के तेल की मालिश की जा रही है। वहीं सभी बाड़ों को बोरे के जूट से घेरा गया है, ताकि जानवरों को ठंड से बचाया जा सके। जानवरों को सुबह बाड़ों से बाहर निकालने के समय में बदलाव किया गया है। हिरण,...