रांची, सितम्बर 19 -- खूंटी, प्रतिनिधि। स्थानीय बिरसा कॉलेज मैदान में चल रही पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को उपायुक्त आर रॉनिटा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने हॉकी स्टिक से बॉल को मारकर खेलों का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उपायुक्त ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये न केवल शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक हैं, बल्कि आत्मअनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को मेहनत और लगन से अभ्यास कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। दूसरे दिन प्रतियोगिता में खो-खो, हॉकी और फुटबॉल मैचों में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने शानदार प्र...