रांची, सितम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा कॉलेज खूंटी में इंटरनेशनल माइक्रोऑर्गेनिज्म दिवस 2025 के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन बिरसा कॉलेज एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटीज ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया गया। चार दिनों तक आयोजित रंगोली, पोस्टर, वाद-विवाद एवं चित्रकारी प्रतियोगिता में विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शुक्रवार को आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की समन्वयक एवं वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अस्मृता महतो ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस प्रतिवर्ष 17 सितंबर को मनाया जाता है। वर्ष 2025 में यह आयोजन 17 सितंबर...