रांची, दिसम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) ने बिरसा कॉलेज में बीएड पाठ्यक्रम तत्काल शुरू करने की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष कमलेश महतो के नेतृत्व में शनिवार को जेसीएम प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी प्राचार्य प्रो. चंद्रकिशोर भगत को ज्ञापन देकर छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले सत्र में बीएड शुरू करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक पढ़ाई प्रारंभ नहीं हो सकी। संगठन ने कहा कि भूमि स्वीकृति के बावजूद प्रक्रिया लंबित है। कमलेश महतो ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी-ग्रामीण छात्र बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते। प्राचार्य ने प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजने की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...