रांची, नवम्बर 11 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के तहत बिरसा कॉलेज में मंगलवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय झारखंड की भौगोलिक संरचना, इतिहास, संस्कृति, परंपरा, नृत्य, कृषि प्रतीक तथा साहित्य" पर आधारित था। इसमें 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें महिला प्रतिभागियों की संख्या अधिक रही। प्रतिभागियों ने अपने चित्रों में छऊ नृत्य, डोम्बारीबुरू और सरहुल नृत्य जैसे सांस्कृतिक प्रतीकों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीके भगत, राजकुमार गुप्ता और मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष पूनम माई टीयू ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर प्रभारी प्रचारी डॉ सीके भगत ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन होते हैं, लेकिन इस वर्ष यह आयोजन विशेष है क्य...