रांची, नवम्बर 26 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव "ओज" का बुधवार को उत्साह के साथ समापन हुआ। समापन दिवस पर गायन, नृत्य और वेस्टर्न वोकल प्रतियोगिताओं ने माहौल को उल्लास से भर दिया। जनजातीय एवं क्लासिकल नृत्य ने सांस्कृतिक विविधता की सुंदर झलक पेश की। रैंप वॉक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया। पूर्व छात्र उमेश की प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। प्रभारी प्राचार्य प्रो. सीके भगत ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. जया भारती कुजूर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...