रांची, नवम्बर 25 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा कॉलेज में मंगलवार को दो दिवसीय युवा महोत्सव ओज का शुभारंभ हुआ। महोत्सव के पहले दिन रंगोली, पेंटिंग, हिन्दी एवं अंग्रेज़ी कविता-पाठ, क्विज़, क्ले मॉडलिंग, पोस्टर मेकिंग एवं वाद-विवाद सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत ने किया। मौके पर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं तथा सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष एवं सांस्कृतिक समन्वयक प्रो. जया भारती कुजूर, प्रो. अभिषेक श्रीव...