रांची, नवम्बर 15 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर शनिवार को बिरसा कॉलेज ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त आर. रॉनिटा, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उपाध्यक्ष मंजू देवी, पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो एवं उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की। आंदोलनकारियों और प्रतिभागियों का किया गया सम्मान: कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के साथ हुआ। मंच पर बुलाकर उन्हें शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसके अलावा जिले का नाम खेल व अन्य क्षेत्रों में रोशन करने वाले उत्कृष्ट प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और गौरव का माहौल बना रहा। पारंपरिक नृत्यों में दिखी झारखंड क...