रांची, नवम्बर 7 -- खूंटी, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं बिरसा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते एबीवीपी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 17 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी एवं बिरसा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो चंद्रकिशोर भगत ने किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी ने कहा कि खूंटी के ब्लड बैंक में इन दिनों ब्लड की काफी कमी है। ऐसे में युवा शक्ति ने ब्लड की कमी को दूर करने के लिए जो रक्तदान शिविर का आयोजन किया है, उससे युवाओं ने यह दर्शा दिया कि वाकई युवा शक्ति देश के लिए सबसे बड़ी कुंजी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान की श्रेणी में रखा गया ...