रांची, दिसम्बर 9 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा कॉलेज, खूंटी के अर्थशास्त्र विभाग में मंगलवार को पीजी छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के सभी सेमेस्टर के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसमें जितेंद्र, मनीष, अनामिका, स्मृति, मनीषा, प्रतिभा और फूलमनी सहित अन्य छात्रों ने नृत्य और गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बनाया। विदाई लेने वाले छात्रों ने कॉलेज में बिताए अपने अनुभव साझा किए। मौके पर उपस्थित प्रभारी प्राचार्य प्रो. सीके भगत ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, वहीं राजकुमार गुप्ता ने प्रेरणादायक संबोधन में मेहनत और समाज सेवा की भावना बनाए रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. जया भारती कुजूर ने छात्रों को अलुमनी के रूप में कॉलेज से जुड़े रहने की अपील की। मौके पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर...