रांची, नवम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा कॉलेज के भूगोल विभाग के सेमेस्टर छह के विद्यार्थी बुधवार को पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए। इस भ्रमण में कुल 56 विद्यार्थी और दो शिक्षक शामिल हैं। विभाग द्वारा बताया गया कि भूगोल विषय के स्नातक स्तर पर यह शिक्षण-यात्रा अनिवार्य है, जिसके तहत विद्यार्थियों को देश के किसी भी हिस्से में भौतिक सर्वेक्षण हेतु ले जाया जाता है। सिलेबस के अनुसार विद्यार्थी भ्रमण के दौरान चयनित क्षेत्र का भौतिक सर्वेक्षण करेंगे और शिक्षकों के मार्गदर्शन में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे। रिपोर्ट जमा करने के बाद इससे संबंधित 100 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाती है। भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्थलाकृति, जलवायु, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है, जिससे उनकी भौगोलिक समझ...