बोकारो, नवम्बर 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास स्थित बिरसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग को झारखण्ड रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए मान्यता प्रदान किया गया है। जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव प्रियंका रंजन ने बताया कि संस्थान ने झारखण्ड सरकार से एनओसी प्राप्त कर लिया है। चास अनुमंडल का यह पहला मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेज है। इस संस्थान में बीएससी नर्सिंग कोर्स का प्रशिक्षण सत्र 2025-2029 से प्रारंभ किया जा रहा है। यहां के छात्रों को नर्सिंग कोर्स के लिए बोकारो से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस संस्थान में बेहतर प्रशिक्षण के लिए योग्य शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां लैब, लैबोरेट्री, लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लास की व्यववस्था उपलब्ध है। सचिव ने कहा कि यह बोकारो वाशियों के लिए गौरव का विषय है। संस्थान में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ ह...