रांची, नवम्बर 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर बीएयू में गुरुवार को रांची कृषि कॉलेज क्रीड़ांगन में तीरंदाजी प्रतियोगिता हुई। इसमें करीब 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संयोजक डॉ नीरज कुमार ने बताया कि छात्र वर्ग में अंकित प्रथम, आर्यन द्वितीय व वेदप्रकाश तृतीय रहे। छात्राओं में अनुष्का, सलोनी व अनीशा ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए। निर्णायकों में कृषि संकाय से डॉ शिवम मिश्र एवं डॉ शशि किरण तिर्की, इंजीनियरिंग महाविद्यालय से डॉ वंदना चौबे, वानिकी कॉलेज से डॉ ज्योतिष कुमार केरकेट्टा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...