गुमला, अप्रैल 9 -- गुमला, संवाददाता। बिरसा कृषि विवि रांची के कुलपति डॉ. एससी दुबे ने गुमला फिशरी कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के शिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। कुलपति ने सबसे पहले कॉलेज के सभी सहायक प्राध्यापकों और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए सुझाव दिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दें। इसके पश्चात कुलपति ने सभी शैक्षणिक विभागों का निरीक्षण किया और महिला तथा पुरुष छात्रावासों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर की स्वच्छता,अनुशासन और सुव्यवस्थित संचालन की सराहना की। इस दौरान कुलपति डॉ. दुबे ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों ...