इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- इटावा, संवाददाता। जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व जनजातीय गौरव दिवस मनाया। इस दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बाल-विवाद, संवाद सत्र गोष्ठी के माध्यम से प्रतिभागियों ने आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष पर चर्चा की। वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा को आदिवासी अस्मिता, स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में स्मरण किया। उन्होने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी समाज में जागरूकता और समानता के संदेश को आगे बढ़ा सकती है। अमन चतुर्वेदी, पार्थ, अनुज कुमार यश कश्यप , सूर्य कुमार व आधा सैकड़ा लाभार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...