जमशेदपुर, अगस्त 17 -- बिरसानगर जोन नंबर 4 से एक युवक का हत्या की नीयत से अपहरण का मामला सामने आया है। मामले में युवक के चाचा सहित एक अन्य को नामजद किया गया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और लापता युवक की तलाश में जुट गई है। अपहृत युवक का नाम कृष्णा महतो (30) है। उसके बड़े भाई प्रकाश महतो ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रकाश के अनुसार, 12 अगस्त से ही उसका भाई लापता है। उसने बताया कि घटना वाले दिन कृष्णा को बिरसानगर के ही दो लोगों के साथ देखा गया था। तीनों उस समय शराब पी रहे थे। इसके बाद से कृष्णा घर नहीं लौटा और उसका कोई पता नहीं चल सका। शिकायत में प्रकाश महतो ने जिन दो लोगों पर शक जाहिर किया है, उनमें पहला है राजेश महतो, जो कि लापता युवक कृष्णा का सगा चाचा और बिरसानगर जोन नंबर 11 का रहने वाला है। दूसरा आरोपी मुकेश ...