जमशेदपुर, अगस्त 18 -- आबकारी विभाग ने सोमवार सुबह बिरसानगर के हुरलुंग में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा की है। मौके से भरी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्प्रिट, कैरेमल, खाली बोतलें, ढक्कन समेत स्टीकर बरामद किए गए है। जानकारी के अनुसार इस अवैध फैक्टरी को जितेंद्र यादव और कल्लू सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा था। मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फिलहाल मौके से जब्त सामनों को आबकारी विभाग के कार्यालय लाया गया है जहां मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...