जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- जमशेदपुर। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु जिला खनन कार्यालय द्वारा सोमवार को स्वर्णरेखा नदी तट पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में बिना वैध परिवहन चालान के बालू ले जाते एक 407 वाहन को जब्त किया गया। जब्त वाहन को बिरसानगर थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिला प्रशासन कहा है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...