जमशेदपुर, मई 30 -- जमशेदपुर। बिरसानगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोरी के संदेह में एक युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक की पहचान रोनित के रूप में हुई है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, नियमित वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पूछताछ में वह बाइक के कागजात नहीं दिखा सका, जिससे उस पर चोरी का शक और गहरा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि रोनित से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि बाइक चोरी की है या नहीं। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी किसी वाहन चोरी गिरोह से जुड़ा है या नहीं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...