जमशेदपुर, अगस्त 5 -- जमशेदपुर। बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-6 निवासी जुलियस प्रवीन टोप्पो की हत्या मामले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सोमवार को पत्नी किरण कुजूर और उसके मित्र गोडविन तिर्की की जमानत अर्जी रद्द कर दी। जुलियस प्रवीन टोप्पो की मां जुलिया टोप्पो ने 24 फरवरी 2023 को बहू किरण कुजूर, उसके दोस्त गोडविन तिर्की और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जुलिया ने बताया था कि किरण की गोडविन से नजदीकी को लेकर उसका पति जुलियस से विवाद होता था। दोनों ने सहमति से कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी और जुलियस ने किरण को पैसे भी दे दिए थे। घटना के दिन जुलियस प्रवीन टोप्पो संदिग्ध हालत में अचेत अवस्था में मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...