जमशेदपुर, जुलाई 20 -- जमशेदपुर। बिरसानगर के नए थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी का भाजपा बिरसानगर मंडल की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंडल अध्यक्ष बबलू गोप के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी से मुलाकात की और अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। थाना प्रभारी ने जनता से सहयोगपूर्ण संबंध बनाए रखने और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनसमस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी।इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह, अनूप सिंह, मनीष पांडे, निर्मल हेंब्रम, तापस कर्मकार, खोखन पांडे, जितेंद्र तिवारी, सुजीत गड़ा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...