जमशेदपुर, अक्टूबर 18 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। शहर में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। गुरुवार देर रात बिरसानगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में की गई इस कार्रवाई के दौरान करीब 40 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई। कई स्थानीय शराब भट्ठियों पर छापेमारी की गई, जहां पुलिस ने ड्रम, पाइप, भट्ठी और शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर की गई थी। लंबे समय से बिरसानगर के हुड़लुंग इलाके में अवैध शराब निर्माण और बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार के तड़के आबकारी विभाग की टीम ने बिरसानगर थाना पुलिस के साथ मिलकर इन इलाकों में छापेमारी की। टीम ने कई जगहों पर कच्ची भट्ठियों को नष्ट किया और शराब को नालियों में बहा दिया। आबकारी निरीक्षक ने बत...