जमशेदपुर, सितम्बर 8 -- जमशेदपुर। बिरसानगर जोन नंबर 6 में आदिवासी उरांव समाज समिति के तत्वावधान में करम पर्व महोत्सव सह वार्षिक मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को शिक्षा, खेलकूद और परंपराओं से जुड़े रहने की प्रेरणा दी और कहा कि करम पर्व भाई-बहन के स्नेह, प्रकृति संरक्षण और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। इस दौरान खेल प्रतियोगिताएं हुईं और विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पाहन महावीर कुजूर सहित कई लोगों का योगदान रहा। इसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...