जमशेदपुर, अगस्त 10 -- बिरसानगर में शनिवार को तीन दुकानों में आग लगने से अफरातफरी मच गई। घटना के समय सभी दुकानें बंद थीं। अचानक धुआं उठते देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। गाड़ियां समय पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी थी। शुरुआत में लपटें एक दुकान तक सीमित थीं, लेकिन धीरे-धीरे आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोगों का आरोप है कि इलाके में पुरानी वायरिंग और जर्जर तारों के कारण यह हादसा हुआ। दमकल विभाग और पुलिस जांच में जुटी है। वहीं दुकानदारों ने बिजली विभाग से पुराने तार और वायरिंग बदलने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। लोयोला स्कूल प्रबंधन ने डीसी से की शिकायत लोयोला स्कूल टेल्को की दीवार पर अतिक्रमण कर बनी द...