जमशेदपुर, मई 7 -- मोहरदा बिरसानगर जोन नंबर-2 बी स्थित नवनिर्मित मां पीताम्बरा मंदिर में माता पीताम्बरा का जन्मोत्सव मनाया गया। दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों के तहत माता की विशेष पूजा, स्तुति पाठ, संध्या में हवन और भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यजमान स्वामी विजयानंद महाराज ने पत्नी सोमा घोषाल संग पूजा की। उनके पुत्र अभय घोषाल भी शामिल रहे। पंडित मणीशंकर ने विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई। सुबह आरती के साथ ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो दिनभर बनी रही। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने माता के दर्शन किए और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में कृष्ण मोहन सिंह, शंकर राव, निशा राव, बाबूलाल गोप, विश्वनाथ राय, रामजीवन गोप, समर भंडारी, सुदामा गोप, सुधीर गौराई आदि का विशेष योगदान रहा। मालूम हो कि यह मंदिर मां पीताम्बर...