जमशेदपुर, जुलाई 9 -- बिरसानगर में कुछ दिन पहले सुनसान घर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी सोने-चांदी के आभूषण और नगदी समेत अन्य सामान बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि यह चोरी बिरसानगर जोन नंबर 4 के निवासी स्वरूप कुमार विश्वास के घर में उस वक्त हुई थी, जब उनका पूरा परिवार अस्पताल में था। स्वरूप के बड़े भाई को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पूरा परिवार उनकी देखभाल के लिए अस्पताल में मौजूद था। इस दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में घुसक...