जमशेदपुर, दिसम्बर 15 -- दशमेश प्रकाश गुरुद्वारा साहिब, बिरसानगर में सिख धर्म की गौरवशाली शहादतों को नमन करने के उद्देश्य से 21 दिसंबर को विशेष दीवान का आयोजन किया जाएगा। यह दीवान बाबा जीवन सिंह जी तथा गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों की अमर शहादत को समर्पित होगा। रविवार को गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने बताया कि शहीदी समागम के तहत कीर्तन दरबार शाम 7 बजे से शुरू होगा। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। इसी दिन सुबह 9.30 बजे निशान साहिब के चोले बदलने की सेवा संपन्न की जाएगी। बैठक में आगामी धार्मिक कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। निर्णय के अनुसार, 19 से 23 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 4 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 24 दिसंबर को गुरुद्वारा के दरबार साहिब में सफाई सेवा की ...