जमशेदपुर, जनवरी 29 -- जमशेदपुर। बिरसानगर से 45 श्रद्धालुओं का एक जत्था बस से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए मंगलवार को रवाना हुआ। जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी रहे और कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने श्रद्धालुओं से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे, हर-हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे लगाए। जत्था में शामिल गौतम गोप ने कहा कि ये उनके लिए एक बड़ा अवसर है। वे पहली बार महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं। यह यात्रा कई दिनों की रहेगी। खाने-पीने, चाय नाश्ते और मेडिकल सुविधा इत्यादि की व्यवस्था रहेगी। सभी श्रद्धालु न केवल महाकुंभ में स्नान करेंगे, बल्कि लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में बने भगवान श्री रामलला के मंदिर और काशी में बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन क...