चक्रधरपुर, जनवरी 2 -- सोनुवा, संवाददाता। गुदड़ी प्रखंड के बिरसाईत धर्मस्थल देवां में आयोजित दो दिवसीय बिरसाइत धर्म दिवस समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ। इस बिरसाइत धर्म दिवस समारोह में गुदड़ी प्रखंड के अलावा जिले के बंदगांव, गोईलकेरा और खूंटी जिला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में बिरसाइत समुदाय के लोग पहुंचे थे। मौके पर धार्मिक प्रार्थना, भजन, प्रवचन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बिरसाइत समुदाय के लोग मौके पर डायन प्रथा, अंधविश्वास और हिंसा से दूर रहने का लोगों को संदेश दे रहे हैं। इस दौरान देवां में एक जागरुकता रैली भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष शामिल हुये और लोगों को अंध विश्वास, नशा पान से दूर रहने को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में समाज के धर्मगुरु मनोज बरजो, संयोजक बिरसा मुंडा, मानस मुंडा, लक...