हल्द्वानी, जुलाई 21 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग की टीम ने सीबीएसई क्लस्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंडर-17 बालक वर्ग का खिताब अपने नाम किया। 10 से 15 जुलाई तक राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, मेरठ में आयोजित प्रतियोगिता में देशभर के 480 स्कूलों ने हिस्सा लिया। स्कूल के शौर्य यादव, यथार्थ किरौला, शुभ आदित्य पाठक ने फाइनल में श्री राम स्कूल आगरा को हराकर टीम चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा ने विजेता खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों और कोच केके यादव को बधाई दी। उन्होंने कहा, हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...