हल्द्वानी, अगस्त 8 -- हल्द्वानी। आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग की छात्राओं ने सीबीएसई नॉर्थ जोनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। बीते 30 जुलाई से 3 अगस्त तक गाजियाबाद के एसजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में 28 जिलों के 700 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। शिक्षक कमलेश तिवारी और पूनम डसीला ने बताया कि स्कूल की हर्षिता बुराठी ने अंडर-17 में स्वर्ण पदक जीता, जबकि इर्षिता गुप्ता, कनुप्रिया रावत और आदित्य पांडे ने अंडर-14 में कांस्य पदक हासिल किए। इसके साथ ही, शारीरिक शिक्षक कमलेश चंद्र तिवारी ने 3 अगस्त 2025 को हल्द्वानी में टीम 23 ट्राई क्लब द्वारा आयोजित रेन रन प्रतियोगिता (10 किमी दौड़) में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का गौरव बढ़ाया। प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा ने प्रार्थना सभा में विजेता...