देहरादून, नवम्बर 27 -- देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में टीम ट्रॉफी बिरला परिसर श्रीनगर ने जीती। डीबीएस कालेज में चल रही प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। कालेज प्राचार्य डा. वीसी पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में बिरला कैंपस श्रीनगर, टिहरी, डीएवी कॉलेज, एसजीआरआर तथा डीबीएस जिसमें पुरुष एकल वर्ग में बिरला कैंपस के आशुतोष विजेता रहे। जबकि महिला एकल वर्ग में डीबीएस कॉलेज की पलक ने प्रथम स्थान हासिल किया।कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार पाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के उपनिदेशक डॉ. एसके सार्की, डॉ. एसके अग्निहोत्री, डॉ. गोरखनाथ, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अटल बिहारी वाजपेई, डॉ. विजय बहुगुणा, डॉ. कमल सिंह बिष्ट, डॉ. विद्युत बोस आदि उपस्थित रहे।...