भागलपुर, नवम्बर 22 -- भागलपुर। बिरला ओपन माइंड्स स्कूल भागलपुर में शुक्रवार को संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। संस्कार समारोह में स्कूल के भावी नेताओं को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपी गई। बच्चों को जिम्मेदारियां सौंपना और अपनी-अपनी भूमिका से परिचित कराना आवश्यक है। चयनित विद्यार्थियों में स्कूल प्रीफेक्ट्स के तहत हेड ब्वॉय के लिए कक्षा नवम ए के अर्श आनंद व डिप्टी हेड ब्वॉय के लिए कक्षा आठ बी के कौस्तुभ कश्यप हैं। हेड गर्ल में कक्षा नवम ए की आराध्या सिंह व डिप्टी हेड गर्ल कक्षा आठ ए की शिजा का नाम चयनित किया गया है। वहीं हाउस परफेक्ट काउंसिल सेक्रेट्री में लीसा सिंह व स्पोर्ट्स काउंसिल सेक्रेट्री में चंचल सिंह व कल्चरल काउंसिल सेक्रेट्री सोना सिंह शामिल है। इन्होंने पदानुसार बैच प्राप्त कर कर्तव्यों के पालन के लिए हेतु शपथ ली। इस म...