दरभंगा, सितम्बर 28 -- दरभंगा। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में दुर्गा पूजा 2025 का आयोजन धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिसर माता दुर्गा की भक्ति और रंग-बिरंगे सजावट से सुसज्जित था, जिससे वातावरण में दिव्यता और ऊर्जा का संचार हो रहा था। समारोह का मुख्य आकर्षण शिक्षिकाओं की अद्भुत प्रस्तुति रही, जिसमें टीचर्स ने मां दुर्गा के नौ रूपों का अवतार धारण कर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या प्रभारी प्रियंका रॉय, शैक्षणिक प्रमुख अमित कुमार, विद्यालय प्रभारी निखिल कुमार व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...