बक्सर, दिसम्बर 8 -- युवा के लिए, बिजनेश न्यूज ---- फोटो संख्या- 26, कैप्सन- बिरला ओपन माइंड्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करते जूनियर क्लास के छात्र-छात्राएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। वैष्णवी एजुकेशनल डेवलमेंट ट्रस्ट के अंतर्गत बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकत्सव मनाया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अंकुर राय ने कहा कि विद्यालय की ओर से स्कॉलरशीप योजना चलायी जा रही है। इसका उपयोग कर छात्र सौ फीसदी स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों का सिर्फ पढ़ाई पर ही फोकस नहीं किया जाता है। बल्कि उनका सर्वागणिक विकास पर ध्यान दिया जाता है। हर विद्यार्थी को प्रत्येक दिन की दिनचर्या को बारीकी से देखा जाता है। जिससे यह स्पष्ट हो...