मुंगेर, दिसम्बर 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास, सांस्कृतिक गरिमा एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन संजय सिंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक मोहम्मद अफरोज़ खान, मोहम्मद नकी इमाम एवं मुकेश नारायण उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य अतिथि एडीएम सर संजय कुमार तथा विशेष अतिथि श्री वाई. पी. सिंह (सीनियर मैनेजर, कॉरपोरेट अफेयर्स एवं चीफ मैनेजर, यूको बैंक, मुंगेर शाखा) ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजुलिका भारती की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया। इस वर्ष के वार्षिक समारोह की थीम "ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट" रही, जिसमें 70 एवं 80 के दशक के स्वर्णिम सि...