बस्ती, दिसम्बर 14 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। पुलिस ने मुरादाबादी बिरयानी की दुकान पर लगे फ्लेक्स बोर्ड को लेकर हुए विवाद में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार की शाम दुकान पर लगे फ्लेक्स में कथित तौर पर पाक झंडे को देखकर विरोध करने पहुंचे हिंदूवादी संगठन के लोगों से मारपीट हो गई थी। मामले की जांच हर्रैया सीओ स्वर्णिमा सिंह को जांच सौंपी गई है। छावनी पुलिस ने वादी मनमोहन त्रिपाठी निवासी बड़कुईया थाना वाल्टरगंज से विवाद करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की थी। थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव से पुलिस टीम ने विजयपाल, राहुल यादव, दिलीप यादव, मंगरू प्रजापति निवासीगण शंकरपुर थाना छावनी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में न्यायालय भेज दिया। इस प्रकरण में छावनी पुलिस ने बिरयानी ढाबा के संचालक अशरफ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भे...