कटिहार, जून 10 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बिरयानी लेने को लेकर हुए विवाद में दुकानदार ने खौलता तेल मानिक दास (32) के ऊपर फेंककर घायल कर दिया। साथ ही अपना दुकान छोड़कर वहां से फरार हो गया। वहीं गर्म तेल गिरते ही मानिक दास का आधा शरीर जल गया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सिलीगुड़ी के निजी नर्सिंग होम के आईसीयू में इलाज चल रहा है। घटना छह जून शहीद शुभम सिंह चौक के समीप हुई। इसको लेकर पीड़ित के पुत्र मानव दास ने बारसोई थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। शुक्रवार की शाम लगभग 6:30 बजे जब फर्नीचर बनाने वाला कारपेंटर मानिक दास अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। तो उससे पहले कारपेंटर ने इंडिया गेट बिरयानी की दुकान में रुक कर दो पैकेट बिरयानी पैक करने को कहा था। उस समय 17 वर्षीय बेटा मानव दास भी उसके साथ था। उन्होंने अपने मोबाइल से य...