निज संवाददाता, जून 15 -- अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर शनिवार शाम करीब सात बजे अनियंत्रित पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर पोठिया ओवरब्रिज के समीप हुआ। तीनों बाइक सवार अररिया से फारबिसगंज स्थित एक बिरयानी की दुकान पर जा रहे थे। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के दरियाल के रहने वाले अताउर रहमान के पुत्र वफाउर रहमान (39 वर्ष), पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के चिरैया गांव के रहने वाले मतीबुल रहमान के पुत्र तारिक अनवर (40 वर्ष) और बायसी थाना क्षेत्र के मझुआ गांव के रहने वाले हासिम के पुत्र जुमबीर (32 वर्ष) के रूप में हुई। ये सभी एक ही बाइक से फारबिसगंज जा रहे थे। यह भी पढ़ें- JDU प्रवक्ता अरविंद निषाद को बड़ी जिम्मेदारी, मछुआरा आयोग के अध्यक्ष बने पुलिस के अनु...