हरिद्वार, नवम्बर 29 -- सिडकुल क्षेत्र में बिरयानी की दुकान चलाने वाली महिला और पड़ोसी दुकानदार के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि महिला पर हमला कर दिया गया। इससे महिला की अंगुली में फ्रेक्चर आ गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, अंजलि मिश्रा निवासी रोशनाबाद ने तहरीर देकर बताया कि वह रोशनाबाद कचहरी के बाहर चौराहे पर वेज बिरयानी की अस्थाई दुकान लगाती है और मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करती है। बताया कि दुकान के पास ही राजू निवासी नवोदय नगर भी वेज बिरयानी की दुकान चलाता है। इसी कारण राजू उनसे रंजिश रखता है। आरोप लगाया कि चार नवंबर की दोपहर वह अपनी दुकान पर काम कर रही थी। तभी राजू ने गालियां देनी शुरू कर दी। बाहरी लड़कों से गंदे कमेंट भी कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...