सिमडेगा, अगस्त 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। 26वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को एक मैच खेला गया। प्रतियोगिता में डायमंड फुटबॉल क्लब बिरमित्रापुर ने चिड़िया माईंस पश्चिमी सिहंभुम को 1-0 से जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित झारखंड राज्य युवा आयोग सदस्य सह कांग्रेस के युवा नेता विशाल तिर्की एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित कांग्रेस नेत्री सुषमा कुजूर ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। अतिथियों को कमिटी के अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, अजीत नवरंगी, प्रताप बाड़ा ने स्वागत किया। सफल आयोजन में आयोजक राजेश कुमार सिंह, पुष्पा कुल्लू, समीउल्लाह, कंचन कबीर, शीला देवी आदि सक्रिय भुमिका निभा रहे हैं। शनिवार को एयुएफसी सिमडेगा बनाम फुटबॉल डायमण्ड क...